Home made face mask for dry skin after holi.

होली का त्योहार खुशियों और रंगों से भरा होता है, लेकिन इसके बाद अक्सर स्किन से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती हैं. केमिकल से भरे रंग, धूल, धूप और पानी के ज्यादा संपर्क में आने से त्वचा रूखी, बेजान और ड्राई हो जाती है. कई बार स्किन पर खुजली, जलन और रेडनेस भी होने लगती है. ऐसे में स्किन को एक्स्ट्रा केयर देने की जरूरत होती है. बाजार में कई तरह के फेस मास्क और क्रीम उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स से स्किन को और नुकसान हो सकता है.

इसलिए नेचुरल फेस मास्क एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं, जो स्किन को बिना किसी साइड इफेक्ट के पोषण देते हैं और उसे फिर से सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाते हैं. आइए जानते हैं 5 असरदार नेचुरल फेस मास्क, जो होली के बाद ड्राई स्किन को हाइड्रेट और रिपेयर करने में मदद करेंगे.

दही और शहद फेस मास्क

दही स्किन को डीपली मॉइस्चराइज़ करता है, जबकि शहद एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है. इसके लिए 2 चम्मच ताजा दही लें. उसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. इसे लगाने के बाद त्वचा मुलायम, हाइड्रेट और फ्रेश लगेगी.

एलोवेरा और गुलाब जल फेस मास्क

एलोवेरा स्किन को ठंडक और हाइड्रेशन देता है, जबकि गुलाब जल स्किन को टोन करता है और रेडनेस को कम करता है. अगर आपको अपनी स्किन ग्लोईंग और सॉफ्ट बनानी है तो ये फेस मास्क बेस्ट है. इसके लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें. उसमें 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें. इसका रिजल्ट बेहतरीन होगा.

ओटमील और दूध फेस मास्क

ओटमील डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और दूध स्किन को पोषण देता है. इसका फेस मास्क भी स्किन को हाईड्रेट , सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए बेस्ट है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच ओटमील लें और उसमें थोड़ा सा दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. 15 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें.

केला और नारियल तेल फेस मास्क

केला स्किन को डीपली मॉइस्चराइज़ करता है और नारियल तेल ड्राइनेस को खत्म करता है. 1 पका हुआ केला मैश करें. उसमें 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें. इसे लगाने के बाद ही आपको अपनी स्किन सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग लगेगी.

Leave a Comment